Ab Bolega India!

मेहबूबा का J&K की पहली महिला CM बनना तय

MEHBOOBA-MUFTI

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के गुरुवार सुबह निधन हो जाने के बाद उनकी बेटी और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का अगला मुख्यमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। गौर हो कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का गुरुवार सुबह निधन हो गया। उनका एम्स में पिछले 14 दिनों से इलाज चल रहा था। महबूबा अगर मुख्यमंत्री बनती हैं तो राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी। सईद की भी इच्छा थी कि राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती बने।

इससे पहले सईद की हालत में सुधार न होते देख बीजेपी सूत्रों ने भी संकेत दिया था कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के तौर पर सईद की बेटी महबूबा गठबंधन की पहली पसंद हो सकती है। वरिष्ठ पीडीपी नेता नईम अख्तर ने भी कहा था कि अगर राज्य में किसी और को सीएम बनाने की बात आती है तो महबूबा मुफ्ती पर आम सहमति बन सकती है।

मेहबूबा विधायक रही हैं। 1999 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन उमर अबदुल्ला से चुनाव हार गईं। 2002 में वे पहलगाम से चुनाव जीतीं। 2004 में महबूबा मुफ्ती कांग्रेस गठबंधन सरकार का हिस्सा बनीं और लोकसभा चुनाव में भी जीत गईं। वे अभी जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट से सांसद हैं।

Exit mobile version