Ab Bolega India!

जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी महबूबा मुफ़्ती

mehbooba-mufti_650x400_6145

महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बन गयीं.वह भाजपा के साथ गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगी.पीडीपी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की पुत्री 56 वर्षीय महबूबा को सुबह 11 बजे जम्मू स्थित राजभवन में राज्यपाल एन एन वोहरा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. महबूबा के साथ उनके मंत्रिमंडल के 22 सदस्यों ने भी शपथ ली.

महबूबा जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी हैं. लगभग तीन दशकों के बाद राज्य के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह यहां हुआ है. इससे पहले वर्ष 1987 में यहां राजभवन में फारूक अब्दुल्ला ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

गत सात जनवरी को महबूबा के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद पीडीपी और भाजपा के बीच सरकार गठन को लेकर गतिरोध बना हुआ था और इस राज्य में राज्यपाल शासन लगा दिया गया था. गठबंधन के दोनो सहयोगियों ने लगातार वार्ता के बाद सरकार गठन का फैसला किया.

Exit mobile version