दिल्ली में आधी रात को मॉक ड्रिल

delhi-mock-drill

आतंकवादी हमले के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में आधी रात को मॉक ड्रिल हुई.नये साल के जश्न के दौरान किसी अप्रिय घटना या आतंकवादी हमले के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किये गये हैं मंगलवार की आधी रात को दिल्ली में मॉक ड्रिल हुई.दिल्ली के कनॉट प्लेस के कई होटलों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. साऊथ दिल्ली के मॉल के में कमांडोज ने मॉल को खाली करा कर एंटी-टेरर एक्सरसाइज किया. आईबी ने पहले ही अलर्ट जारी किया है कि राजधानी में आतंकी हमला हमला करने की साजिश रच रहें हैं.

इस दौरान कमांडोज के अलावा पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और इमरजेंसी सर्विसेस के एम्प्लॉई पहुंचे थे. दिल्ली में आधी रात को गाडिय़ों को रोक कर लोगों से पूछताछ भी की गई.आईबी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के परमाणु संस्थान, संसद भवन समेत कई अन्य भवन आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के निशाने पर हैं.

नए साल में जश्न के माहौल के बीच लश्कर-ए-तैयबा बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में है. इससे पहले, आईबी ने अगस्त में इंडिपेंडेंस डे के मौके पर सुरक्षा एजेंसियों को चेताया था कि लश्कर के आतंकी एअर इंडिया की काबुल-दिल्ली फ्लाइट को निशाना बना सकते हैं.

खुफिया सूत्रों के अनुसार जब पूरा देश नए वर्ष के स्वागत में जश्न के माहौल में झूम रहा होगा उस दौरान भारत पर आतंकी हमला हो सकता है. क्योंकि हमले को अंजाम देने के लिए लश्कर ने 15 से 20 आतंकियों का एक समूह तैयार किया है, जिसे  विशेष रूप से हमले के लिए प्रशिक्षित किया गया है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *