भारतीय वायु सेना में एक और दमदार एयर मिसाइल शामिल हो गई है. इसका नाम मीडियम रेंज सर्फस टू एयर मिसाइल यानी MR-SAM है. ये मिसाइल 70 से 100 किलोमीटर तक दूसरी को भेदने में कारगर है.
बीते गुरुवार को राजस्थान के जैसलमर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मिसाइल को IAF में शामिल किया.जानकारी के मुताबिक MR-SAM मिसाइल को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने बनाया है, जिसमें इजरायल एयरो इंडस्ट्री ने मदद की है.
इसमें भारत और इजराइल की अन्य डिफेंस कंपनियां भी शामिल हैं. इस मिसाइल को भारत की तीनों सेनाओं समेत इजराइली सेना इस्तेमाल करेगी.मीडियम रेंज सर्फस टू एयर मिसाइल यानी MR-SAM की रेंज 70-100 किलोमीटर तक की है.
इसकी मदद से सामने से आ रहे किसी भी लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर, यूएवी, सब सोनिक, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल और खुफिया ड्रोन को नष्ट किया जा सकता है. MR-SAM में एक कमांड कंट्रोल सिस्टम, ट्रैकिंग रडार, मिसाइल और मोबाइल लॉन्चर सिस्टम होता है.
डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा कि जैसलमेर में भारतीय वायु सेना को वायु रक्षा मिसाइल सौंपी गई. MR-SAM प्रणाली को शामिल करना भारत की रक्षा को मजबूत करने में एक गेम चेंजर साबित होगा. यह स्वदेशी रक्षा तकनीक में आत्मनिर्भर होने की दिशा में एक और कदम है.
वैश्विक परिदृश्य तेजी से और अप्रत्याशित रूप से बदल रहा है, जिससे अलग-अलग देशों के बीच समीकरणों में बदलाव आ रहा है. दक्षिण चीन सागर, हिंद महासागर क्षेत्र, इंडो-पैसिफिक या मध्य एशिया में अनिश्चितता की स्थिति देखी जा सकती है। हाल ही में अफगानिस्तान में जो हुआ, वह भी इसका उदाहरण है.