आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान से कोई बात नहीं होगी : राजनाथ सिंह

यूनियन होम मिनिस्टर ने कहा कि पाकिस्तान अब भी भारत को परेशान और अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। राजनाथ ने एक अहम खुलासे में कहा- 2014 में हमारे पांच नागरिकों की पाकिस्तान की फायरिंग में मौत हो गई थी। तब मैंने बीएसएफ से कहा था कि अब व्हाइट फ्लैग (बातचीत के लिए सिग्नल) दिखाना बंद कीजिए और दुश्मन को सख्त जवाब दीजिए। 

तेलंगाना लिबरेशन डे के मौके पर निजामाबाद में राजनाथ ने ये बातें कहीं। सिंह ने कहा कि भारत हमेशा से यही चाहता है कि पड़ोसियों से उसके अच्छे रिश्ते रहें।सिंह के मुताबिक- 2014 में जब हमारी सरकार आई तो हमने शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों को भी बुलाया। हमारा ये कदम बताता है कि हम सभी से अच्छे रिश्ते बनाने के लिए कदम उठाएंगे।

राजनाथ ने कहा- कुछ लोग सलाह देते हैं कि हमें पाकिस्तान से बातचीत जारी रखनी चाहिए। हम भी ये कहते हैं कि हम सभी से बातचीत के लिए तैयार हैं। लेकिन, सच्चाई ये है कि पाकिस्तान इस चीज को समझ नहीं रहा है। जब तक वो भारत को अस्थिर करने के लिए घुसपैठ करता रहेगा, आतंकियों को मदद देता रहेगा तब तक तो हम उससे बातचीत नहीं कर सकते। क्योंकि, इससे कोई फायदा भी तो नहीं होगा। 

सिंह ने कहा- हर वो ताकत जो हमारे देश को अस्थिर करना चाहती है, उससे हम सख्ती से निपटेंगे और उन्हें खत्म करके रहेंगे। पाकिस्तान हमारे देश में आतंकी भेजता है। वो आए दिन सीजफायर वॉयलेशंस करता है। मैं सरकार की तरफ से साफ कर देना चाहता हूं कि चाहे आतंकवाद हो या नक्सलवाद, हम इन्हें खत्म करके रहेंगे और देश के इतिहास में यह एक मिसाल होगी।

2014 की एक घटना का जिक्र करते हुए राजनाथ ने बताया- हमारे पांच नागरिक पाकिस्तान की फायरिंग में मारे गए। मैंने तब बीएसएफ के आला अफसरों से एक मीटिंग की। इसी दौरान बीएसएफ के डीजी से साफ कहा- अब अगली बार व्हाइट फ्लैग (बातचीत के लिए सिग्नल) ना दिखाएं। अगर फिर फायरिंग होती है तो दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दीजिए। 

स्पीच के दौरान सिंह ने कहा कि कुछ लोग और ताकतें देश को मजहब और कम्युनिटी के आधार पर तोड़ने की कोशिश कर रही हैं। हम इनसे सतर्क रहने की जरूरत है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि दुनिया की कोई ताकत हमारे देश को कमजोर नहीं कर सकती।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *