आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने फिर ईवीएम में गड़बड़ी का राग अलापा है। आम आदमी पार्टी की विधायक अल्का लांबा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने हार की नैतिक जिम्मेदारी ली है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह मोदी सरकार के काम की जीत है। शाह ने कहा कि दिल्ली के परिणाम ने बीजेपी के विजय रथ को आगे बढ़ाया है।दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव 2017 के वोटों की गिनती चल रही है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी को तीनों एमसीडी में बहुमत मिलता दिख रहा है।
बीजेपी 270 में से 180 वार्ड्स में आगे चल रही है। दूसरे नंबर पर अब आप आ गई है। वहीं अब कांग्रेस तीसरे नंबर पर चली गई है। MCD चुनाव के लिए 23 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। इसमें कुल 272 में से 270 वार्ड में वोटिंग हुई थी। जिन दो वार्ड पर फिलहाल वोटिंग नहीं हुआ है उसमें सराय पीपल थाला और मौजपुर शामिल है। दोनों पर अगले महीने चुनाव होगा।