नेता अंबिका चौधरी द्वारा बसपा का दामन थाम लेने से गद गद पार्टी प्रमुख मायावती ने शनिवार को यहां सपा, कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला.उन्होंने सपा के अंतरकलह को फैमिली ड्रामा बताते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव की भाजपा से मिलीभगत है, इसलिए अल्पसंख्यक मतदाता सपा को वोट देकर उसे खराब न करें, क्योंकि इसका सीधा फायदा भाजपा को ही होगा.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आरएसएस के दिशा निर्देश पर चल रही है, इसलिए वह दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों का आरक्षण समाप्त करने का षडयंत्र रच रही है. तभी तो संघ नेता समय समय पर अपनी इच्छा जाहिर करते रहते हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का यूपी में कोई वजूद वैसे ही नहीं है अगर वह सपा से मिलकर चुनाव लड़ेगी तो रही सही भी खत्म हो जाएगी. मायावती यहां अंबिका चौधरी के सपा छोड़ बसपा में शामिल होने के मौके पर संवाददता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं.