Ab Bolega India!

मायावती ने भाजपा पर फिर बोला हमला

mayawati

मायावती ने अपने खिलाफ भाजपा के निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह द्वारा की गयी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में पिछले दिनों लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान अपने कार्यकर्ताओं की कथित आपत्तिजनक नारेबाजी पर सफाई दी और इसे लेकर उठे प्रतिवाद को ‘दूषित मानसिकता’ की निशानी बताया। सिंह द्वारा की गयी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ बसपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन में उनके परिवार की महिलाओं के प्रति कथित आपत्तिजनक नारेबाजी किये जाने को लेकर उठे विवाद के बीच मायावती ने खुद कमान सम्भालते हुए यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘धरना प्रदर्शन में ‘दयाशंकर सिंह, अपनी मां, बहन बेटी को पेश करो’ के नारे लगाये गये थे, उन्होंने इन नारों को दूषित मानसिकता से देखकर मीडिया में प्रचारित कराया है।

उन्होंने पार्टी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी का हवाला देते हुए कहा ‘जिस अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल दयाशंकर ने किया, क्या उनकी मां, बहन और बेटी उसे सही ठहराएंगी। हमारे कार्यकर्ताओं ने इसका जवाब लेने के लिये ही उनकी मां, बहन और बेटी को पेश करने को कहा था। नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि धरना प्रदर्शन में दयाशंकर की मां, पत्नी और बेटी के लिये कोई अपशब्द नहीं कहे गये।मायावती ने सिंह की मां को ‘सलाह’ देते हुए कहा, ‘अच्छा होता अगर दयाशंकर सिंह की मां ने अपनी पोती और बहू के आत्मसम्मान को लेकर शिकायत दर्ज कराने के साथ यह भी कहा होता कि एक दलित की बेटी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले दयाशंकर के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई करायी जाए।

उन्होंने ऐसा नहीं किया जिससे आम माताओं बहनों के प्रति उनकी दोहरी मानसिकता जाहिर होती है। उनसे जो कराया जा रहा है वह भाजपा की शह पर दयाशंकर को बचाने के लिये किया जा रहा है।मायावती ने कहा कि दयाशंकर सिंह की मां और पत्नी मीडिया में जो भी बयान दे रही हैं वह भाजपा की शह पर दयाशंकर के कृत्य से ध्यान हटाने की कोशिश है। मैं अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने अपनी मुखिया के खिलाफ अपशब्दों के विरोध में प्रदर्शन किया। उनका यह संघर्ष जरूर रंग लाएगा।

बसपा अध्यक्ष ने दावा किया कि गुजरात के उना कस्बे में हाल में कथित गोरक्षकों द्वारा दलितों की बर्बरतापूर्ण पिटाई मामले को संसद के अंदर और बाहर जोरदार तरीके से उठाये जाने से परेशान होकर भाजपा के नेताओं ने साजिश के तहत इस घटना से ध्यान हटाने के लिये उनके खिलाफ दयाशंकर सिंह से राजनीतिक तौर पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करवाया। 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से बसपा का ध्यान हटाने के लिये षड्यंत्र के तहत ऐसा किया गया। मालूम हो कि भाजपा के तत्कालीन प्रान्तीय उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने पिछले हफ्ते मायावती को लेकर एक कथित आपत्तिजनक बयान दिया था जिसके बाद उन्हें भाजपा से निकाल दिया गया था और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

इसके विरोध में बसपा कार्यकर्ताओं ने गत गुरुवार को सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजधानी में प्रदर्शन किया था, जिसमें सिंह की बेटी तथा उनके परिवार की महिला सदस्यों के खिलाफ कथित अपशब्दों का प्रयोग किया गया था। सिंह की 36 घंटे में गिरफ्तारी करने के प्रशासन के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त हुआ था। इस मामले में गत शुक्रवार को हजरतगंज कोतवाली में बसपा मुखिया मायावती, महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी और प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर आदि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।

Exit mobile version