बसपा प्रमुख मायावती ने 15 जून को पार्टी कोआर्डिनेटरों की बैठक बुलायी है। मायावती केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन के अगले चरण के कार्यक्रम को अंतिम रूप भी दे सकती हैं।पिछले महीने यहां से दिल्ली गईं मायावती फिर लखनऊ आ गई हैं। लखनऊ पहुंचने के बाद गुरुवार को मायावती ने पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने सोमवार को पार्टी के सभी जोनल कोआर्डिनेटरों व प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक बुलायी है।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में वह बूथ स्तर तक संगठन को नए सिरे से मजबूती के साथ खड़ा करने के लिए चल रहे रिव्यू कार्य की समीक्षा करेंगी। ध्यान रहे, बसपा प्रमुख ने कोआर्डिनेटरों को 30 जून तक रिव्यू कार्य को पूरा करने के निर्देश दे रखे हैं।बैठक के बाद मायावती प्रदेश में आंदोलन के अगले चरण की घोषणा भी कर सकती हैं। दूसरे चरण के आंदोलन के तहत दूसरे राज्यों के जिला मुख्यालयों पर 21 जून को पार्टी द्वारा धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम है।