दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार रात से ही भीषण जाम लगा है. जिसकी वजह से सभी वाहनों के पहिए सड़कों पर ही जहां-तहां थम गए हैं.गुरुवार शाम 6 बजे से यहां लंबा जाम लगा है. लगभग कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं भारी जाम को देखते हुए गुड़गांव में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. प्रशासन ने अब इलाके में धारा 144 भी लगा दी है.
गुरुग्राम में प्रशासन ने आपात बैठक बुलाई है. जाम को देखते हुए प्रशासन मे मेंट्रो के फेरों को बढ़ा दिया है और लोगों को मेट्रो से सफर करने की सलाह दी है.उधर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों की लापरवाही को लेकर उन्हें फटकार भी लगाई है. वहीं प्रशासन ने दिल्ली से आने वाले लोगों को आज गुरुग्राम न आने की सलाह दी है.
सड़कों पर भीषण जाम लगने से लोगों ने अपनी गाड़ियों में ही रात गुजारी. कई लोगों के गाडियों में पेट्रोल और डीजल खत्म भी खत्म हो गए थे.वहीं लोगों के मुताबिक, एक्सप्रेस वे के पास ही 4 फीट पानी जमा हो गया था. इस वजह से हरिद्वार से जल ला रहे कावड़ियों को भी काफी दिक्कत हो रही है.
अगर जल्द ही जाम नहीं खुला तो डाक कावड़ लाने वालों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. क्योंकि ऐसे में उनका ट्रक और बाइक भी वहां पर फंस जाएगी और वह तय वक्त पर अपने घर नहीं पहुंच पाएंगे.भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-आठ पर पानी जमा होने के कारण शुक्रवार गुरुग्राममें कार्यालय जाने वाले हजारों लोग और दैनिक यात्री सड़कों पर फंस गये.
जाम के कारण अधिकारियों को शहर में स्कूलों को बंद करना पड़ा जबकि कुछ कार्यालयों को भी छुट्टी घोषित करनी पड़ी.कई मोटरसवारों ने अपना वाहन छोड़ दिया और हीरो होंडा चौक सहित दिल्ली-जयपुर रोड के दोनों तरफ जमा घुटने भर पानी में चल कर सफर तय किया. गुरुग्राम यातायात ठहर गया है और 15-20 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है.
गुरुवार को भारी बारिश के बाद मुख्य नाली के ओवरफ्लो होने के कारण शाम चार बजे से हीरो होंडा चौक के नजदीक पानी जमा होने के बाद से कल समस्या शुरू हुई. दिल्ली से जयपुर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग एनएच-8 पर सैकड़ों ट्रक फंसे हुये हैं और सुबह में सड़क पर और दैनिक यात्रियों के आने के कारण स्थिति और बिगड़ गयी.
गुरुग्राम के मुख्य हीरो होंडा चौक पर पानी लगा हुआ है. चौक के नजदीक निर्माणाधीन एक भूमिगत पारपाथ और फ्लाईओवर के चलते घटनास्थल पर एक डाइवर्जन से भी यातायात प्रभावित हुआ जबकि जलनिकासी की व्यवस्था भी असफल रही.गुरुग्राम पुलिस ने एक सलाह जारी कर लोगों से दिल्ली से गुरुग्राम की यात्रा करने से बचने को कहा है.
पुलिस ने ट्वीटर पर कहा है, “सड़कों पर पानी जमा होने के कारण दिल्ली से गुरुग्रामआने वाले लोगों को यातायात जाम में फंसने से बचने के लिए आज यात्रा नहीं करने की सलाह दी जाती .गुरुग्राम के उपायुक्त टी एल सत्यप्रकाश ने आज गुरुग्रामके स्कूलों में दो दिवसीय अवकाश की घोषणा कर दी गई है.गुरुग्राममें कुछ एमएनसी ने भी कर्मचारियों को लाने ले जाने वाले वाहनों के जाम में फंसे होने के कारण अवकाश की घोषणा की है. हरियाणा सरकार ने स्थिति पर चर्चा के लिए एक आपात बैठक बुलायी है.
उधर विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस समस्या की विकरालता को लेकर सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “गुरुग्राम जाम का ठीकरा भाजपा ने दूसरे पर फोड़ा है.यात्रियों विशेषकर एम्बुलेंसों के लिए यह कैसी भयावह अग्नि परीक्षा है जो घंटों से जाम में फंसा हुआ है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मनोहरलाल खट्टर सरकार पर गुरुग्राम में बुनियादी सुविधाओं को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, “गुरुग्राम शहर में इस तरह के हालात पहले कभी पैदा नहीं हुए.पहली बारिश के बाद हमने खट्टर सरकार को चेताया था.वे यह नहीं कह सकते कि कांग्रेस सत्ता में थी.राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह के दौरान आसमान में बादल छाये रहे और उमस महसूस की गई. यहां का न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने दिन में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सफदरजंग वेधशाला में 4.3 मिलीमीटर बारिश और पालम वेधशाला में 5.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी.