बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण कंपनी के मुंशी की रविवार रात गला रेतकर हत्या कर दी.नक्सलियों ने शव के पास एक हस्तलिखित पोस्टर भी छोड़ा है. पुलिस के अनुसार, हरणी से चेतुआ के बीच सड़क बना रही निजी कंपनी में मुंशी के पद पर कार्यरत संजय पांडेय की नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी.
सोमवार को उनका शव बेलखेड़ी गांव के पास से बरामद किया गया.शव के पास भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम से लिखा एक हस्तलिखित पोस्टर भी बरामद किया गया है जिसमें पुलिस की मिलीभगत से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का आरोप लगाया गया है.संजय लखीसराय जिले के बड़हिया के रहने वाले थे. हत्या की वारदात के बाद आसपास के गांव में दहशत है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.