झारखंड के बोकारो जिले में नक्सलियों ने एक रेल पटरी उड़ा दी.पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार रात जोगेश्वर बिहार और तिलैया स्टेशनों के बीच हुई, जो रांची से करीब 140 किलोमीटर दूर है.झारखंड के 24 में से 18 जिलों में नक्सली सक्रिय हैं.इनमें दो बोगियां सामान्य श्रेणी की हैं. हालांकि इस घटना किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीएसएम दयानंद ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एटीआर) मौके पर पहुंच गई है. उनका कहना है कि यह घटना मंगलवार रात करीब पौने नौ बजे की है.नक्सलियों ने मंगलवार को बंद का आह्वान किया थाट्रेन फिलहाल वहीं पर खड़ी है. ट्रेन को आगे रवाना करने की कोशिशें जारी हैं.