एक निजी बस मूंढापांडे थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ढे में जाकर गई. बस में सवार बीस से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. बस सीतापुर के बिसवा से सोनीपत हरियाणा के लिए जा रही थी. सूचना पाकर एसपी सिटी मौके पर पहुंचे.
उन्होंने घायलों को रामपुर और मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भिजवाया. हादसे में किसी की मौत की सूचना नहीं है.बताया जा रहा है कि बस मूंढापांडे थाना क्षेत्र इलाके के पास पहुंची तभी चालक तेज रफ्तार बस से नियंत्रण खो बैठा.
इसके बाद बस हाईवे किनारे लगी स्टील की ग्रिल तोड़ते हुए सड़क किनारे खड्ढ में जा गिरी. यात्रियों की चीख-पुकार मच गई.घायलों को रामपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. जो छह घायल पहुंचे, उनमें समीर कुमार हरदोई, राशिद सीतापुर, जगदीश सीतापुर,शाहिद अली सीतापुर, सुनील कुमार सीतापुर ओर नरेंद्र कौर करनाल हरियाणा की रहने वाले हैं.
इनका रामपुर के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. बाकी लोगों को मुरादाबाद के अस्पताल में भेजा गया है.नजदीक होने की वजह से छह गंभीर लोगों को रामपुर के जिला अस्पताल लाया गया है. यहां पर उनका इलाज चल रहा है फिलहाल यहां पर कोई मौत नहीं हुई है. सरकारी डॉक्टर के मुताबिक कोई गंभीर घायल नहीं है. सभी लोग बाहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज चल रहा है.