गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इलाज के लिए मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से यूएसए के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि पर्रिकर पेंक्रियाज से संबंधित बीमारी से जूझ रहे हैं। सीएम आॅफिस की तरफ से जारी एक बयान में आज बताया गया था कि मुंबई के लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स की सलाह पर पर्रिकर आज रात अमेरिका रवाना हो रहे हैं।
बता दें कि पर्रिकर को 15 फरवरी को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल के लिए भर्ती किया गया था। जहां पेंक्रियाज के इंफेक्शन के इलाज के बाद उन्हें 22 फरवरी को उन्हें छुट्टी दी गई थी। जिसके बाद गोवा में 2018-19 का स्टेट बजट पेश किया था।
इसके बाद 25 फरवरी को शरीर में पानी की कमी अौर लो ब्लड प्रेशर के चलते उन्हें गोवा मेडिकल काॅलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया और 1 मार्च को अस्पताल से छुट्टी दी गई।पर्रिकर के पास गोवा के सीएम के साथ-साथ फाइनेंस का भी फोर्टफोलियो है।
उनकी खराब सेहत को देखते हुए इस बार राज्य का बजट सेशन 33 दिन से घटाकर 4 दिन कर दिया गया था।पर्रिकर को जब लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था तब उनसे मिलने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पहुंचे थे।
गोवा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने बताया था कि प्रधानमंत्री लगातार हॉस्प्टिल के संपर्क में थे और पर्रिकर की सेहत का हाल जान रहे थे।पेटदर्द की शिकायत के बाद पर्रिकर को गोवा के मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था, लेकिन बाद में डॉक्टर्स की सलाह पर उन्हें लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था।
मीडिया में ये खबर भी सामने आई थी कि पर्रिकर को पैनक्रियाटिक कैंसर है। हालांकि, अस्पताल ने स्टेटमेंट जारी कर इसे अफवाह करार दिया था।गोवा पुलिस ने कैंसर की झूठी खबर फैलाने के आरोप में एक स्थानीय पत्रकार को हिरासत में लिया था।