मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पैनक्रियाज (अग्नाशय) के इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं। फिलहाल उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है। गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने सोमवार को मीडिया से कहा हमें उनकी जरूरत है। हम वो सब करेंगे जो हम कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर उन्हें अमेरिका भी ले जाया जा सकता है।
बता दें कि 15 फरवरी पेट में दर्द उठने के बाद पर्रिकर को लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। मीडिया में ये खबर भी सामने आई थी कि पर्रिकर को पैनक्रियाटिक कैंसर है। हालांकि, अस्पताल ने रविवार को स्टेटमेंट जारी कर इसे अफवाह करार दिया था। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पर्रिकर की सेहत जानने के लिए अस्पताल पहुंचे।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि दोनों दोनों नेताओं ने 10-15 मिनट बातचीत हुई। इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पर्रिकर से मिलने अस्पताल गए थे।डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने बताया कि प्रधानमंत्री लगातार पर्रिकर की सेहत पर अस्पताल से संपर्क में हैं।पर्रिकर की सेहत को देखते हुए सोमवार को शुरू हुए गोवा विधानसभा का सत्र 33 दिन से घटाकर 4 दिन का कर दिया गया।
सीएम की गैरमौजूदगी में सुदीन धवलीकर को सदन का नेता और विधायक फ्रांसिस डिसूजा को सदन में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है। हालांकि कांग्रेस ने विधानसभा सत्र की अवधि घटाने का विरोध किया।गोवा पुलिस ने कैंसर की झूठी खबर फैलाने के आरोप में एक स्थानीय पत्रकार को हिरासत में लिया है।
पत्रकार पर आरोप है कि उसने पर्रिकर को पैनक्रियाटिक कैंसर होने की बात फैलाई थी।बीजेपी नेता सुनील देसाई ने इस सिलसिले में गोवा की पोंडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।बता दें कि रविवार को ही लीलावती अस्पताल प्रशासन ने स्टेटमेंट जारी कर पर्रिकर के किसी गंभीर बीमारी को अफवाह बताया था।