गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को खराब स्वास्थ्य के चलते एक बार फिर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सेहत में सुधार न होने पर पर्रिकर आज इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो सकते हैं.
इलाज के लिए गोवा छोड़ने से पहले उन्होंने राज्य के कार्यभार को संभालने के लिए कैबिनेट सलाहकार समिति का गठन किया और यह भी आश्वासन दिलाया कि वक्त पड़ने पर वह वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए उनसे संपर्क करेंगे.
मनोहर पर्रिकर को 11 दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी दी गई थी. सीएमओ के मुताबिक, उनका हल्के अग्नाशय (पैंक्रियाज) शोथ का इलाज चल रहा है. 15 फरवरी को पेट में दर्द की शिकायत के बाद पर्रिकर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें 22 फरवरी को छुट्टी मिली थी. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पर्रिकर सीधा विधानसभा पहुंचे थे.