Ab Bolega India!

महंत नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या की साजिश रचने वाला आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद डासना स्थित मंदिर के प्रमुख महंत नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस का दावा है कि नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या की सुपारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने दी थी।

गाजियाबाद डासना स्थित मंदिर के प्रमुख महंत नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या के इस मामले में कश्मीर के रहने वाले आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपी की पहचान जान मोहम्मद डार उर्फ  जहांगीर के रूप में हुई है।पुलिस का कहना है कि आरोपी साधु का भेष बनाकर नरसिंहानंद की हत्या को अंजाम देने वाला था।

उसके कब्जे से पिस्टल, 2 मैगजीन, 15 कारतूस, भगवा रंग का कुर्ता, कलावा, पूजा में इस्तेमाल होने वाला टीका और साधुओं के पहनने वाले कपड़े और समान बरामद किए गए हैं ।महंत नरसिंहानंद सरस्वती पिछले दिनों चर्चा में तब आए थे जब डासना मंदिर में एक मुस्लिम बच्चे की पिटाई कर दी थी।

इसके बाद उन्होंने प्रेस क्लब में बयान दिया था, जिसे लेकर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी। लेकिन आरोपी वारदात को अंजाम दे पाता इससे पहले ही उसे पहाड़गंज के एक होटल से धर दबोचा।

Exit mobile version