अमित शाह का वेस्ट बंगाल दौरा खत्म होने के बाद ममता ने कहा- हम चुनौती कबूल करते हैं, दिल्ली पर कब्जा करके दिखाएंगे। बता दें कि शाह ने वेस्ट बंगाल को भारत के सबसे गरीब राज्यों में से एक बताते हुए कहा था कि अगर यहां बीजेपी की सरकार बनती है तो पश्चिम बंगाल को भी गुजरात और महाराष्ट्र की तरह खुशहाल बनाएंगे।
बीरपाड़ा में एक रैली के दौरान ममता ने कहा बीजेपी टीएमसी से डरती है। इसलिए वो भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हम झुकने को तैयार नहीं हैं। जो मुझे चैलेंज दे रहे हैं, उनका चैलेंज मैं स्वीकार करती हूं। हम दिल्ली पर भी कब्जा करेंगे।अमित शाह के भवानीपुर स्लम इलाके के दौरे का जिक्र करते हुए ममता ने कहा वो दिल्ली से आकर यहां झूठ फैलाते हैं। वो बंगाल को जीतने की जल्दबाजी कर रहे हैं।
सीबीआई के जरिए टीएमसी के लीडर्स को डराया जा रहा है। गुजरात तो उनसे संभल नहीं रहा, बंगाल पर नजरें जमा रहे हैं।ममता ने शाह के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि वेस्ट बंगाल पिछड़ा हुआ है। उन्होंने कहा- विकास ही बंगाल की पहचान है। हमने जो किया है, उसका मुकाबला कोई और नहीं कर सकता।
ममता ने कहा- भारत की इंडस्ट्रियल ग्रोथ रेट 7% है जबकि बंगाल की 10%, भारत में सर्विस सेक्टर की ग्रोथ रेट 9% है जबकि बंगाल में ये 13.99% है।नक्सलवाड़ी में अमित शाह के दलित के घर लंच करने पर तंज कसते हुए वेस्ट बंगाल की सीएम ने कहा- दलित के यहां लंच और फाइव स्टार होटल में डिनर। हम इस तरह के दिखावे में यकीन नहीं करते।
अमित शाह ने वेस्ट बंगाल विजिट के दौरान तृणमूल कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि टीएमसी सरकार गरीब और दलितों के लिए कुछ नहीं कर पाई।शाह ने वेस्ट बंगाल को देश के सबसे पिछड़े राज्यों में से एक बताते हुए कहा था कि अगर बीजेपी यहां सत्ता में आती है तो यहां भी वैसी ही खुशहाली आएगी जैसी गुजरात या महाराष्ट्र में है।