पश्चिम बंगाल में हुए विधान सभा चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानों के मुताबिक बंगाल में टीएमसी को बहुमत हासिल हो चुका है, हालांकि सूबे में बीजेपी कड़ी टक्कर देती दिख रही है.
वहीं असम में बीजेपी को बढ़त और तमिलनाडु में डीएमके का डंका बजता दिख रहा है.रुझानों में लेफ्ट के गढ़ केरल में एलडीएफ सत्ता में वापसी करता दिख रहा है और उसने बहुमत का आंकड़ा भी हासिल कर लिया है.
वहीं पुदुचेरी में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. दोपहर तक नतीजों की तस्वीर और साफ होती जाएगी और शाम तक इन पांच प्रदेशों के नतीजे साफ होने का अनुमान है.बंगाल की 292 में से 270 से ज्यादा सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, इनमें 181 सीटों पर टीएमसी और 86 पर बीजेपी को बढ़त हासिल है.
सबसे अहम बात ये है कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से पीछे चल रहीं हैं और सुवेंदु अधिकारी ने अभी वहां बढ़त बना ली है. टॉलीगंज में बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी पीछे हो गए हैं. बहुमत का हासिल करने के लिए 147 सीटों का जादुई आंकड़ा चाहिए जिसे TMC ने हासिल कर लिया है.
सिंगूर सीट पर तृणमूल कांग्रेस के मंत्री एवं प्रत्याशी बेचाराम मन्ना भाजपा के रबिंद्रनाथ भट्टाचार्य से आगे चल रहे हैं. भवानीपुर से टीएमसी के प्रत्याशी, शोभनदेब चट्टोपाध्याय आगे चल रहे हैं और कोलकाता पोर्ट निर्वाचन क्षेत्र से फरहाद हाकिम भी आगे चल रहे हैं.