देश में लगातार बढ़ रही तेल और गैस की कीमतों को ममता बनर्जी मुद्दा बनाने जा रही हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गैस की कीमतों को लेकर राज्य भर में पद यात्राएं शुरू करने वाली हैं। टीएमसी लगातार डोर टू डोर कैंपेन कर रही है। ममता की पदयात्रा 7 मार्च को होगा।
ममता गैस की बढ़ी कीमतों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही हैं।टीएमसी के लीडर चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 7 मार्च को गैस की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ दार्जिलिंग मोर, सिलीगुड़ी में महिलाओं के साथ पदयात्रा आयोजित करेंगी।
ममता बनर्जी ने राज्य में बीजेपी को टक्कर देने के लिए ये नई चुनावी रणनीति बनाई है। बता दें कि, हाल के दिनों में तेल और गैस की कीमतों काफी बड़ी संख्या बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। विपक्ष लगातार तेल की कीमतों को लेकर सरकार पर हमलावर है।
देश में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में सोमवार को एक बार फिर से 25 रुपये का इजाफा कर दिया गया था। फरवरी से अब तक 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर के दाम 125 रुपये बढ़ चुके हैं।
25 फरवरी को रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। फरवरी के महीने में यह तीसरी बढ़ोतरी थी। इससे पहले 4 फरवरी और 14 फरवरी को कीमतों में वृद्धि की गई थी।