नोटबंदी को लेकर केजरीवाल और ममता ने दिया केंद्र को अल्टीमेटम

mamta-benarji

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक मंच से मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भरी.आजादपुर मंडी में दोनों ने रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार को अपने फैसले पर फिर से विचार करने के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया.अन्यथा देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा. हालांकि रैली के दौरान केजरीवाल और ममता को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.

केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार से सवाल पूछा कि उन्हें नहीं समझ में आ रहा कि 2000 के नोट आने से काला कारोबार कैसे रुक जाएगा. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि नोटबंदी की आड़ में 8 लाख करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है.उन्होंने कहा कि मोदी ने अपने दोस्तों के कालेधन को सफेद करने का मौका दिया है.

मोदी ने विजय माल्या को विदेश भागने का पूरा मौका दिया. केजरीवाल ने नोटबंदी को आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया. उन्होंने कहा कि मोदीजी, लाइन में खड़ा रहने को राष्ट्रभक्ति कहकर लोगों को बेवकूफ मत बनाइए. लाइनों में खड़ा रहकर हुई 40 लोगों की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है?

ममता बनर्जी ने कहा कि देश दिवालिया होने की ओर बढ़ रहा है. केंद्र सरकार में दिमागी कंगाली है. सरकार की गलत पॉलिसी के चलते देश में अफरा-तफरी मची है. उन्होंने कहा कि हम सरकार को तीन दिन का समय देते हैं, इसके बाद अगली रणनीति बनाएंगे.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *