ममता बनर्जी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

mamta-benarji

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज केंद्र पर प्रतिशोध की राजनीति करने और सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल गैर भाजपा-शासित राज्यों में लोगों को आतंकित करने के लिए करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘वह सीबीआई, ईडी या आयकर विभाग का इस्तेमाल सभी लोगों को आतंकित करने के लिए कर रहे हैं। जिन राज्यों में भाजपा सरकारें नहीं हैं वहां वह उनके खिलाफ तीन केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने ‘मेक इन इंडिया’ के नाम पर देश को ‘बेचने’ के लिए भाजपा को फटकार लगाई। उन्होंने कहा, ‘वह देश के मूल्यों और सिद्धांतों का ख्याल नहीं रखते।बनर्जी ने परोक्ष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बंगाल में हो रही सभी सकारात्मक बातों का श्रेय लेने और ‘झूठ फैलाने’ का आरोप लगाया। बनर्जी ने कहा, ‘बंगाल में हमने 1.35 करोड़ से अधिक जाली राशन कार्ड को रद्द कर दिया है।

वह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने पीडीएस लीकेज को बंद कर 30 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं। स्वच्छ भारत में निर्मल भारत योजना के तहत हमने अग्रणी स्थान हासिल किया लेकिन वो यह कहकर श्रेय ले रहे हैं कि वो स्वच्छ भारत कर रहे हैं।बनर्जी ने कहा, ‘हमने आईसीडीएस में काम करने वाली महिलाओं के लिए पंचायत में खाता खोला। वह इस बात का श्रेय ले रहे हैं कि उन्होंने खाता खोला है। बैठकर इन उपलब्धियों के बारे में ट्वीट कर वह श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं।

झूठ बोलने की एक सीमा होनी चाहिए।’ उन्होंने अपनी पार्टी के सांसदों से संसद में सदन के पटल पर झूठ का पर्दाफाश करने को कहा।बनर्जी ने माकपा और कांग्रेस पर पश्चिम बंगाल में ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए हमला किया। उन्होंने कहा, ‘प्रतिदिन ईंधन की कीमतें बढ़ रही हैं और जब भी ईंधन की कीमतें बढ़ती हैं तो माकपा और कांग्रेस प्रदर्शन करती है।

क्यों वो इसके खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। दिल्ली में उनके कार्यालय हैं।’ उन्होंने भाजपा पर देश में सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘इन दिनों कांग्रेस भी उनके साथ हो गई है, जबकि माकपा भी उनके साथ है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *