राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग किया

pranabmukherjee-MAIN

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्य, दिल्ली पुलिस और आईटीबीपी के जवानों और राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के साथ ही राष्ट्रपति भवन के अन्य निवासी सहित लगभग एक हजार लोगों ने हिस्सा लिया.

इस मौके पर राष्ट्रपति ने लोगों से बेहतर स्वास्थ्य पाने और जीवन में समृद्धि लाने के लिए योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की अपील की. उन्होंने कहा, “योग मानसिक और शारीरिक शक्ति देता है. यह लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिहाज से सक्षम बनाता है. इससे शरीर और मस्तिष्क को संपूर्ण तालमेल मिलता है.” पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन पिछले साल 21 जून को राजपथ पर किया गया था जिसमें देश-विदेश के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया था.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था. चालीस इस्लामिक देशों समेत 190 से अधिक देशों ने योग के लिये विशेष दिन रखने की भारत की पहल का समर्थन किया था. इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम विभिन्न देशों में मनाया जा रहा है. दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ में 30,000 से अधिक प्रतिभागियों का नेतृत्व किया.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, जल संसाधन मंत्री उमा भारती, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और कई केन्द्रीय मंत्री सहित अनेक नेता देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे योग कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने फरीदाबाद में बाबा रामदेव द्वारा आयोजित योग शिविर में भाग लिया.

नयी दिल्ली में नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने कनॉट प्लेस के साथ साथ नेहरू पार्क, लोधी गार्डन और तालकटोरा गार्डन में योग कार्यक्रम का आयोजन किया. कनॉट प्लेस में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग और केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने 10 हजार से ज्यादा लोगों के साथ योग सत्र में भाग लिया. इस दौरान दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी की गई. दिल्ली मेट्रो रेल कॉपरेरेशन ने भी राजीव चौक मेट्रो स्टेशन को सुबह साढे आठ बजे तक बंद रखा था.

इससे पहले रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह दुनिया के 191 देशों में आयोजित किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले, रविवार को अभ्यास के तौर पर राजपथ पर योग शिविर आयोजित किया गया था, जहां हजारों लोगों ने इसमें भाग लिया जिसमें कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल थे.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *