महोबा जिले में बारिश के दौरान अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से तीन और लोगों की मृत्यु होने के कारण मृतक संख्या बढ़कर छह हो गई.पुलिस सूत्रों ने शनिवार (17 अगस्त) को बताया कि शुक्रवार शाम सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में बिजली गिरी. बिजली गिरने से अजनर इलाके के महुआ बॉध में 60 वर्षीय नथुआ के अलावा 32 वर्षीय जयन्ती और मकरबई निवासी 30 वर्षीय राजा भइया की मृत्यु हो गई.
सभी लोग खेत में काम कर रहे थे और बारिश से बचने के लिए पेड के नीचे खडे थे तभी उपर बिजली गिर गई. इसके अलावा कुम्हडौरा में दो बिजली गिरने से सुमन, सम्पत देवी गंभीर रुप से झुलस गई. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा चरखारी इलाके के नौसारा में शुक्रवार ही आकाशीय बिजली से एक ही परिवार की दो महिलाये रामश्री तथा वन्दना के अलावा आठ साल के बालक विवक की मृत्यु हो गई थी. घटना के समय सभी खेत में काम करने के बाद पेड़ के नीचे खडे थे और बिजली गिर गई थी.
अपर जिलाधिकारी सन्तोष राय ने बताया कि बिजली गिरने के बाद प्रभावित लोगों के बारे में तहसीलदारों से रिपोर्ट तलब की कई है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद पीडित परिवारों को आपदा राहत कोष से मदद दिलाई जायेगी.