बंबई उच्च न्यायालय किंगफिशर एयरलाइंस से बकाया हासिल करने के लिए शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ सेवाकर विभाग की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा.इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व में 17 बैंकों ने याचिका दायर करके उच्चतम न्यायालय से माल्या को देश छोड़ने से रोकने तथा उनके पासपोर्ट को जब्त करने की अपील की है.
हालांकि सरकार ने अदालत को बताया कि माल्या गत दो मार्च को देश से बाहर जा चुके है.उल्लेखनीय है कि माल्या अपनी किंगफिशर एयरलाइंस के लिए विभिन्न बैंकों से लिए गए नौ हजार करोड़ रुपये के ऋण की अदायगी नहीं करने को लेकर कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं.