Ab Bolega India!

महाराष्ट्र सरकार ने कसा जाकिर नाइक पर शिकंजा

zakir-naik

जाकिर नाइक को लेकर महाराष्ट्र सरकार सख्त हो गई है। महाराष्ट्र सरकार ने उनके भाषणों की जांच के आदेश दिए हैं। खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर से जाकिर के भाषणों की जांच कर पूरी रिपोर्ट सौंपने को कहा है। मुख्यमंत्री फड़णवीस ने कहा कि उन्होंने मुंबई के पुलिस कमिश्नर से कहा है कि वे इसकी पूरी जांच करें और रिपोर्ट सौंपे।

दूसरी तरफ नई दिल्ली में सूचना और प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने भी संवाददाताओं से कहा, गृह मंत्रालय अध्ययन करेगा और उसके बाद उचित कार्रवाई करेगा। मीडिया में आ रहे जाकिर नाइक के भाषण अत्यंत आपत्तिजनक हैं। एक दिन पहले ही गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने नाइक के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिये थे।

ढाका में आत्मघाती हमला करने वाले आतंकियों में से दो के जाकिर नाइक से प्रभावित होने की बात सामने आई है। उसके बाद से ही जाकिर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस जाकिर नाइक को हो रही फंडिंग की भी जांच करेगी। 

Exit mobile version