भोपाल में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) से जुड़े एक फर्जीवाड़े के मामले में मंगलवार सुबह कई जगहों पर सीबीआई ने छापे मारे.छापे की कार्रवाई अभी जारी है.सीबीआई सूत्रों ने बताया कि भोपाल स्थित एलआईसी की ब्रांच-4 के कुछ अधिकारियों ने मार्च 2016 में एलआईसी के मैच्योरिटी पेमेंट फंड से लगभग ढाई करोड़ रुपए की राशि मैकमैन मोटर्स के खाते में जमा कर दी थी.
इस मामले के संबंध में छापे मारे गए हैं.उन्होंने बताया कि एलआईसी के चार अधिकारियों के घर और कार्यालयों समेत संबंधित प्रतिष्ठान के परिसरों पर छापेमारी की गई है.