अब केजरीवाल का पुतला लगेगा मैडम तुसाद म्यूजियम में

kejriwal

मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम ने सीएम अरविंद केजरीवाल को निमंत्रण भेजा है। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक अगर केजरीवाल मान जाते हैं तो वह पहले भारतीय सीएम होंगे, जिनका मोम का पुतला मैडम तुसाद म्‍यूजियम में लगाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम के इंडिया पार्टनर विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट इंटरनेशनल (डब्ल्यूईआई) ने अरविंद केजरीवाल को 11 जनवरी को निमंत्रण भेजा।

अगले साल दिल्ली में मैडम तुसाद म्यूजियम खोला जाना है। इसको लेकर म्यूजियम की क्रिएटिव टीम फरवरी में केजरीवाल के स्टैच्यू के लिए नाप लेने का प्लान कर रही है।डब्ल्यूईआई के लेटर में कहा गया, ‘हम आम आदमी पार्टी प्रमुख का लाइफ साइज वैक्स फिगर (मोम का पुतला) बनाना चाहते हैं, जिसे दुनियाभर में मौजूद तुसाद म्यूजियम्‍स में रखा जाएगा।’ डब्ल्यूईआई ने केजरीवाल से रिक्वेस्ट की है कि वे दुनिया की नामी-गिरामी हस्तियों से जुड़ने के लिए सहमति दें।

लेटर में लिखा है कि म्यूजियम, केजरीवाल के पॉलिटिक्स में आउटस्टेंडिंग काम के लिए उनका सम्मान करना चाहता है। दूसरी ओर दिल्‍ली सरकार ने मैडम तुसाद म्‍यूजियम से न्‍योता मिलने की बात को कबूल किया है। दिल्ली के कल्चर मिनिस्टर कपिल मिश्रा के मुताबिक ‘दिल्ली घूमने आने वाले टूरिस्ट्स के लिए मैडम तुसाद म्यूजियम आकर्षण का केंद्र रहेगा। यहां लोग अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिमा देख सकेंगे।’ सूत्रों के मुताबिक, जमीन और लाइसेंस के लिए दिल्ली सरकार को ही मंजूरी देनी है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *