लखनऊ में राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए गए। बीजेपी युवा मोर्चा के मेंबरों ने जेएनयू मामले को लेकर राहुल का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों की कांग्रेस वर्करों के साथ हाथापाई हुई। दोनों ओर से एक-दूसरे पर पथराव किया गया। हालात को कंट्रोल में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके पहले माइनॉरिटी कम्युनिटी ने भी जेएनयू मामले को लेकर प्रदर्शन किया और कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट का पुतला फूंका।
राहुल गांधी गुरुवार को दलित कॉन्क्लेव में शिरकत करने लखनऊ पहुंचे हैं। कांग्रेस के रिजनल ऑफिस में ये प्रोग्राम हो रहा है।यहां से राहुल रायबरेली होते हुए अमेठी जाएंगे।जो सच्चा कांग्रेसी होता है, उसके दिल में गरीबों का दुख होता है।मैं गरीबों के घर जाता हूं, तो आरएसएस वाले सवाल पूछते हैं। कहते हैं, ये सब ढोंग है।मायावती ने दलितों को आगे नहीं बढ़ाया। हम दलित यूथ को पावर देना चाहते हैं।
आप लोग लिख कर रख लीजिए। यूपी में अगली सरकार कांग्रेस की होगी।कांग्रेस और आंबेडकर की आइडियोलॉजी एक है। आरएसएस की आइडियोलॉजी मनुवादी है।दलितों की जिम्मेदारी है कि वे गांव के यूथ को जोड़ें।हिन्दुस्तान की सरकार ने रोहित वेमुला को इतना कुचला कि उसने सुसाइड कर लिया।सेंट्रल यूनिवर्सिटिज के वीसी की लिस्ट देखिए। सभी के सभी आरएसएस के लोग हैं।
यूपी में अगले साल होने वाले असेंबली इलेक्शन को लेकर राहुल का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है।2014 के लोकसभा इलेक्शन में मायावती को यूपी में एक भी सीट नहीं मिली थी।माना जा रहा है कि कांग्रेस बीएसपी से कथित तौर पर नाराज दलित वोटरों को अपनी तरफ करना चाहती है। यही वजह है कि राहुल गांधी ने इस प्रोग्राम के जरिये दलितों को लुभाने की कोशिश की। इस सम्मेलन में 100 से ज्यादा दलित नेताओं को बुलाए गए।
जेएनयू मामले में राहुल के खिलाफ इलाहाबाद के सीजेएम कोर्ट में देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है। कोर्ट ने पिटीशनर को 1 मार्च तक सबूत पेश करने को कहा है।इसके अलावा कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट के खिलाफ लखनऊ सीजेएम कोर्ट में भी एक पिटीशन फाइल हुई है। 27 फरवरी को इस पर सुनवाई होगी।
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता मोहम्मद नसीम ने बताया, “जेएनयू में अफजल गुरु और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगना दुर्भाग्यपूर्ण है। देश विरोधी ताकतों के खिलाफ विपक्ष को एकजुट होना चाहिए था। लेकिन, कांग्रेस उपाध्यक्ष सहित विपक्ष के कुछ नेताओं ने जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने वालों का समर्थन कर देश को तोड़ने की कोशिश की है।”
18 फरवरी को राहुल करीब 8 बजे रायबरेली के भूएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। वहां लोगों से मुलाक़ात के बाद यहीं रात गुजारेंगे।19 फरवरी को सुबह 11 बजे सलोन क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों से बैठक करने के बाद राहुल अमेठी कांग्रेस कार्यालय में जिले के कांग्रेस ग्राम सभा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। रात में मुशीगंज गेस्ट हाउस में रूकेंगे।राहुल 20 फरवरी को गेस्ट हाउस में लोगों से मुलाकात के बाद भेटुआ ब्लॉक के कुछ गांवों का दौरा करेंगे। इसके बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे।