Ab Bolega India!

ऋण नहीं चुकाने के मामलों में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की पत्नी और बेटे के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट नोटिस

केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे को महाराष्ट्र सरकार की पुलिस की ओर से एक और झटका लगा है। पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने राणे की पत्नी और विधायक बेटे के खिलाफ 65 करोड़ रुपये से अधिक के कथित ऋण नहीं चुकाने के मामलों में एक लुकआउट सकरुलर जारी किया है।

पुलिस उपायुक्त श्रीनिवास घाडगे ने आईएएनएस को इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि लुकआउट नोटिस की कार्रवाई 3 सितंबर को ही अमल में ला दी गई थी। हालांकि, इस मामले में आगे कोई टिप्पणी करने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया।

लुकआउट नोटिस में राणे की पत्नी नीलम नारायण राणे को आर्टलाइन प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर 25 करोड़ रुपये के ऋण खाते की सह-उधारकर्ता और बेटे नितेश नारायण राणे को नीलम होटल्स प्राइवेट लिमिटेड का नाम पर 40 करोड़ रुपये के ऋण खाते में सह-उधारकर्ता के रूप में नामित किया गया है।

पुलिस नोटिस में कहा गया है कि दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड यानी डीएचएफएल मुंबई के इन दोनों ऋण खातों को बाद में राष्ट्रीय आवास बैंक और भारतीय रिजर्व बैंक के मानदंडों के अनुसार गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

Exit mobile version