यूपी के उन्नाव में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ट्रेन के करीब 8 डिब्बे पटरी से उतरे है. आपको बता दें कि ये ट्रेन मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर तक जाती है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोकमान्य तिलब एक्सप्रेस दोपहर करीब 1 बजे उन्नाव स्टेशन के नजदीक पहुंची ही थी कि तेज आवाज के साथ ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि घबराहट में जान बचाने के लिए कुछ यात्री ट्रेन से कूद भी गए. घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्नाव की एसपी नेहा पांडे ने बताया कि रविवार दोपहर करीब दो बजे मुंबई से लखनऊ जा रही लोकमान्य तिलक की बोगियां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर अचानक पटरी से उतर गई. स्टेशन पर होने की वजह से ट्रने की स्पीड धीमी थी और इसी वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया.