बीजेपी सांसद और पीलीभीत से बीजेपी के मौजूदा प्रत्याशी वरुण गांधी ने एक रैली के दौरान हिन्दुत्व का मुद्दा उठाया. उन्होंने इस दौरान समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधा और कहा कि मुलायम सिंह यादव ने राम भक्तों पर गोली चलाकर पाप किया, जिसका नतीजा यह निकला कि अंत में उनके ही बेटे ने धक्के मारकर पार्टी से बाहर निकाल दिया.
इसके साथ ही उन्होंने मायावती पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने सारी जिंदगी टिकट बेंचने का काम किया.पीलीभीत के रम्पूरा फकीरे गांव में एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई पाप करता है, तो एक न एक दिन ये सब वापस आएगा.
उन्होंने अपनी मां का जिक्र करते हुए कहा कि अगर मेरी मां पूरे जीवन पुण्य न किया होता, तो मैं यहां आपके सामने खड़ा नहीं होता है.सपा, बसपा और आरएलडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नेता भले ही एक हो गए हो, लेकिन इन्हीं के पार्टियों के कई लोग इस गठबंधन से नाराज है.
उन्होंने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो ने पूरी जिंदगी सिर्फ टिकट बेंचने का काम किया. वरूण गांधी पीलीभीत से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी हैं. वरूण सुल्तानपुर से सांसद है, जबकि उनकी मां मेनका गांधी पीलीभीत से सांसद हैं.
इस बार बीजेपी ने वरूण गांधी को पीलीभीत से टिकट दिया है, जबकि मेनका गांधी को सुल्तानपुर से टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद वरूण गांधी पीलीभीत में एक दिन में दो दर्जन से ज्यादा सभाएं कर रहे है.