बिहार चुनाव को लेकर आज शाम 5 बजे लोक जनशक्ति पार्टी की केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई है. जिसमें NDA में बने रहने पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है. इस बीच पहले दौर के चुनाव के लिए नामांकन का आज दूसरा दिन है, लेकिन एनडीए में अब तक शीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई है.
एलजेपी ने बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विज़न डॉक्यूमेंट लाने का फैसला लिया है. इस विजन डॉक्यूमेंट पर चिराग पासवान काफी पहले से मेहनत कर रहे हैं. चिराग पासवान बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट यात्रा पर भी निकले थे, लेकिन कोरोना की वजह से उसे रद्द कर दिया गया था.
आज शाम 5 बजे एलजेपी की संसदीय दल की बैठक है. इस बैठक में एनडीए के साथ बने रहने या अलग रहने पर फैसला हो सकता है. साथ ही इस बैठक में 143 प्रत्याशियों पर भी चर्चा होगी. ये 143 सीटें वो हैं, जिनपर एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू चुनाव लड़ेगी.
माना जा रहा है कि अगर एलजेपी एनडीए से अलग भी होती है, तब भी वो उन सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेंगी, जहां पर बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. लेकिन जेडीयू को वो चुनावी मैदान में चुनौती देगी.
एलजेपी ने नीतीश कुमार की नीतियों का विरोध किया और सात निश्चय पर सवाल उठाए. पार्टी प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा कि वो 2015 से नीतीश कुमार की नीतियों के खिलाफ हैं. एनडीए में होने की वजह से नीतीश के भी साथ थे.
इस बीच बिहार चुनाव में एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोक एनडीए एकजुट है और जनशक्ति पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए के तीनों दलों में खींचतान चल रही है. लेकिन अबतक असमंजस की स्थिति बरकरार है. जबकि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले दौर के लिए नामांकन का आज दूसरा दिन है.