नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलाबारी हुई.गोलाबारी में एक भारतीय जवान घायल हो गया. पुलिस ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर मेंढ़र सेक्टर में पाकिस्तान की सेना ने भारी मोर्टार दागना और गोलीबारी शुरू कर दी थी.
पुलिस ने कहा पाकिस्तान की ओर से शनिवार सुबह पांच बजे गोलाबारी शुरू हुई, जो 6.30 बजे तक जारी रही. भारतीय सेना ने भी क्षमता के हथियारों से जवाबी कार्रवाई की.आपको बता दें की उरी आतंकी हमले और भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है.
इसके बावजूद पाकिसितीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.पाकिस्तानी सैनिक हर दिन सीजफायर का उल्लंघन कर रहे है और सेना के जवान पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग का मुहतोड़ जबाव दे रहे है.