राबड़ी देवी के खिलाफ राघोपुर से 2010 का विधानसभा चुनाव लड़ चुके लोक जनशक्ति पार्टी के नेता बृजनाथी सिंह का शुक्रवार को पटना में मर्डर हो गया। हमलावरों ने उन्हें एके-47 से 27 गोलियां मारीं।वारदात पटना के कच्ची दरगाह इलाके में हुई। मोटरसाइकिल सवार 3 लोगों ने बृजनाथी की गाड़ी को घेरकर हमला किया।
एके-47 से हुई फायरिंग में बृजनाथी के छोटे भाई की पत्नी को भी गोली लगी है। उन्हें गंभीर हालत में पटना के एनएमसीएच में एडमिट कराया गया है।बृजनाथी पर राघोपुर में कई केस दर्ज हैं।पुलिस इस मामले की जांच गैंगवार के एंगल से कर रही है।कुछ दिन पहले भी इस इलाके में आरजेडी नेता का मर्डर किया गया था।
बृजनाथी सिंह ने लालू की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के खिलाफ 2010 का विधानसभा चुनाव लड़ा था।हालांकि सिंह और राबड़ी, दोनों चुनाव हार गए थे।चुनाव जेडीयू कैंडिडेट सतीश कुमार ने जीता था।