उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने आप के कार्यालय के लिये बंगले का आवंटन रद्द कर दिया. उप-राज्यपाल की इस कार्रवाई पर आप पार्टी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह काम केंद्र सरकार के इशारे पर किया गया है. राजनिवास की ओर से जारी आदेश में लोकनिर्माण मंत्री सत्येन्द्र जैन द्वारा राउस एवेन्यू स्थित बंगला नंबर 206 और 217 के बारे में प्राप्त रिकार्ड के आधार पर आवंटन को रद्द करने की कार्रवाई की गयी है।
इसमें कहा गया है कि 206 नंबर बंगले को पार्टी कार्यालय के रूप में आवंटन को जैन ने अनुमति दी थी जबकि मंजूरी से जुड़ी इस फाइल में लोक निर्माण विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि आवासीय बंगले को किसी पार्टी कार्यालय के लिये आवंटित करने का कोई कानूनी प्रावधान नहीं है, भले ही मंत्रिमंडल ने आवंटन का फैसला किया हो।
उपराज्यपाल के आदेश में भ्रम की स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा गया है कि राउस एवेन्यू परिसर में बंगला नंबर 206 और 217 स्थित है। इसमें बंगला नंबर 217 को केजरीवाल सरकार ने फरवरी 2016 में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन को आवासीय इस्तेमाल के लिये आवंटित किया था जबकि बर्ख्रास्त किये गये पूर्व मंत्री असीम अहमद खान को आवंटित बंगला नंबर 206 को आप के पार्टी कार्यालय के तौर पर आवंटित किया गया।
बैजल ने नियमानुसार किसी पार्टी कार्यालय को आवासीय बंगला आवंटित नहीं किये जा सकने के आधार पर लोक निर्माण विभाग को तत्काल प्रभाव से 206 नंबर बंगले का आवंटन रद्द कर आगे की कानूनसम्मत कार्रवाई करने को कहा है।शुक्रवार देर शाम आप नेता संजय सिंह ने भी बैजल द्वारा आप के पार्टी कार्यालय के लिये बंगले का आवंटन रद्द करने की पुष्टि की।