प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को नुकसान पहुंचाने वाला धमकी भरा इस्लामिक स्टेट के कथित हस्ताक्षर वाला एक पत्र पणजी में ही पोस्ट किया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पत्र पणजी में पोस्ट किया गया, जहां से पोरवोरीम स्थित सचिवालय आया।’ राज्य के अवर सचिव (सामान्य प्रशासन) प्रशांत शिरोडकर ने 13 जनवरी को पत्र प्राप्त किया, जिसके बाद गोवा आतंकवाद रोधी दस्ता ने जांच शुरू की।
अधिकारी ने बताया, ‘पत्र पर पणजी डाकघर की मुहर लगी हुई है। इसे गोवा सरकार के सामान्य पते पर भेजा गया था ना कि किसी खास कार्यालय को।’ एटीएस ने बताया कि यह उन दोनों सरकारी अधिकारियों के बयान दर्ज करेगा जिन्हें यह पत्र पहले मिला था। पुलिस ने पत्र मिलने के बाद पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।