बिहार में में लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. राज्य में लॉकडाउन के बाद से मामलों में गिरावट हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घटें में कोरोना के 2568 नए मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 2568 कोरोना के मामले सामने आए हैं. इस दौरान राज्य में कोरोना के 1,22,126 टेस्ट किये गए थे. राज्य में लॉकडाउन व बेहतर प्रबंधन की वजह से 25 जिलों में 100 से कम मरीज मिलें हैं.
इसके अलावा 8 जिलों में 151 से भी कम मामले सामने आए हैं, जबकि 4 जिलों में मात्र 26 नये केस मिलें हैं. एक बार फिर से पटना में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आएं हैं. इस दौरान पटना में 369 मामले सामने आए हैं.
इसके अलावा गोपालगंज में 151 बेगूसराय में 136, मुजफ्फरपुर में 128, सारण में 121, किशनगंज में 118, अररिया में 111, सुपौल में 108 और वैशाली में 107 कोरोना के मामले मिले हैं. इसके अलावा राज्य के चार जिलों में 10 से भी कम कोरोना के मामले सामने आए हैं. अरवल में 8, रोहतास में 4, कैमूर में 6 और बांका में 4 कोरोना के मामले सामने आए हैं.