केरल विधानसभा में विपक्षी दल के नेता वी डी सतीशन ने राज्य सरकार ने पूछा कि बजट पेश करने से पहले सदन में पेश किया जाने वाला आर्थिक सर्वेक्षण कहां है।वी डी सतीशन ने कहा कि बजट पेश करने की पूर्व संध्या पर आर्थिक सर्वेक्षण पेश न करके राज्य की वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार ने परंपरा को तोड़ा है।
सतीशन ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण राज्य की वित्तीय और आर्थिक स्थिति के बारे में बारीकी से बताता है और इसे राज्य का योजना बोर्ड तैयार करता है। आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर ही बजट तैयार होता है और पेश होता है।इस पर विधानसभा अध्यक्ष एम बी राजेश ने कहा कि संवैधानिक रूप से यह जरूरी नहीं है और न ही आर्थिक सर्वेक्षणप पेरश करने के लिये किसी समय का बंधन है। हालांकि, अब तक आमतौर यह बजट से पहले पेश किया जाता रहा है।
उन्होंने कहा कि इस बार बजट के दस्तावेजों के साथ सदस्यों को आर्थिक सर्वेक्षण का दस्तावेज भी दिया जा रहा है। सदस्य इसे अच्छी तरह देखकर चर्चा में में हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि, मैं नहीं चाहता कि आगे भी ऐसा ही होता रहे।