उत्तराखंड में लगातार बारिश की वजह से विष्णुप्रयाग के पास हाथीपहाड़ में लैंडस्लाइड हो गया। इससे बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया।एडमिनिस्ट्रेशन टूरिस्ट्स को रेस्क्यू करने की कोशिश में जुट गया। ऋषिकेष-बद्रीनाथ हाईवे को खोलने की कोशिश लगातार जारी है। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा लैंड स्लाइड की वजह से 1800 टूरिस्ट इफेक्टेड हैं। कोई भी फंसा नहीं था और कोई बुरी घटना नहीं हुई।
एडमिनिस्ट्रेशन मौके पर मौजूद है और रास्ता साफ करने की कोशिशें लगातार जारी हैं। हाईवे आज खुल जाएगा, इसके पर्याप्त इंताजाम कर दिए गए हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर टूरिस्ट चार धाम यात्रा के लिए आए थे। चमोली जिले के रास्ते में एक बड़ी चट्टान के साथ काफी मलबा रास्ते पर गिरा।
एडमिनिस्ट्रेशन ने इन टूरिस्ट्स जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, से कहा है कि वो जिन जगहों पर हॉल्ट्स बनाए गए हैं, वो उनमें रुकें। डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू एंड रिलीफ ऑपरेशन में लगी हैं।बता दें कि चार धाम यात्रा इसी महीने शुरू हुई है और जून के आखिर तक चलेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे ज्यादा परेशानी बद्रीनाथ और जोशीमठ के इलाके में हुई है जो राजधानी देहरादून से करीब 300 किलोमीटर दूर है। बता दें कि 2013 में बाढ़ और बारिश की वजह से करीब पांच हजार लोगों की मौत हो गई थी। इनमें से ज्यादातर श्रद्धालू थे।कलेक्टर आशीष जोशी ने बताया- गुरुद्वारे में ठहरने एवं खाने के तमाम इंतजाम किए गए। यात्रियों को कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी, जोशीमठ में रोका गया।