राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में किया गया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को उपाध्यक्ष बनाया गया है. राजद महासचिव एसएम कमर आलम ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद चारा घोटाले से जुडे़ एक मामले में वर्तमान में रांची की एक जेल में बंद हैं.
राजद उपाध्यक्ष की सूची में रघुवंश प्रसाद सिंह, लालू की पत्नी राबड़ी देवी, शिवानंद तिवारी, मोहम्मद इलियास हुसैन और मंगनी लाल मंडल को शामिल किया गया है.महासचिव की सूची में जयप्रकाश नारायण यादव, कांति सिंह, विद्यासागर निषाद, ललित यादव, आलोक मेहता, सर्वजीत पासवान, भोला यादव और रणविजय सिंह शामिल हैं.राजद सचिव की सूची में कुमकुम राय, झारखंड से जर्नादन पासवान, हर्षवर्द्धन सिंह, दिल्ली से संजय कुमार, केरल से सी. अजय नन्दा, उत्तर प्रदेश से नसीम खान, महाराष्ट्र से मो. इकबाल, केरल से अन्नू चाको और विधायक रवीन्द्र सिंह के नाम शामिल हैं.
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों में लालू के दोनों पुत्रों तेजस्वी प्रसाद यादव एवं तेजप्रताप यादव, पुत्री मीसा भारती, पार्टी के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब और उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी सहित कुल 59 नेताओं के नाम शामिल हैं.
हत्या के मामलों में दिल्ली के तिहाड़ जेल में सजा काट रहे शहाबुद्दीन का नाम इस बार राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल नहीं है. जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में यह पहला उदाहरण है जिसमें किसी राजनीतिक दल के सज़ायाफ्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जेल से राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान किया. लालू यादव जेल से पार्टी चला रहे हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठन में साबित हो गया राजद में परिवार का बोलबाला है.