उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ में यहां ‘आह्वान’ अखाड़े के कुछ पदों के चुनाव के दौरान साधुओं के बीच हुए खूनी संघर्ष में छह साधु घायल हो गए.पुलिस ने इस मामले में दो साधुओं को गिरफ्तार भी किया है. कुछ तीर्थयात्रियों के मुताबिक साधुओं के इस संघर्ष में उन्हें गोलियां चलने की आवाज भी सुनाई दी. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की और कहा कि वह इसकी जांच कर रहे हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मनीष खत्री ने बताया कि संघर्ष में साधुओं द्वारा तेज धारदार त्रिशूल का भी प्रयोग किया गया. इससे गंभीर रूप से घायल चार साधुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि मामूली तौर पर चोटिल हुए दो साधुओं का अखाड़े में ही प्राथमिक उपचार किया गया.उन्होंने बताया कि इस संघर्ष में छह साधु राहुल पुरी, राजेश पुरी, भोला पुरी, सनातन पुरी, नगेन्द्र पुरी और राघव पुरी घायल हुए हैं.