Ab Bolega India!

आम आदमी पार्टी से विधायक अमानतुल्ला खान सस्पेंड,लेकिन कुमार विश्वास बने राजस्थान के प्रभारी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पीएसी की बैठक में अमानतुल्लाह को पार्टी से सस्पेंड करने का फैसला लिया गया. कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया गया है ताकि राजस्थान के चुनाव में पार्टी को खड़ा कर सकें. मनीष सिसोदिया ने बताया कि कुमार विश्वास को लेकर अमानतुल्लाह ने बयान दिया उसे लेकर पीएसी ने नाराजगी जाहिर की थी, जिस पर पीएसी से उनका इस्तीफा हुआ है.

इससे पूर्व रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गाजियाबाद में कुमार विश्वास के घर पहुंचे. कुछ देर की बातचीत के बात केजरीवाल कुमार विश्वास को अपने घर ले गए. केजरीवाल ने कहा कि कुमार विश्वास की कुछ नाराज़गियां हैं, लेकिन उन्हें पूरा यकीन है कि कुमार मान जाएंगे. इससे पहले कपिल मिश्रा, संजय सिंह, आशुतोष, अवतार सिंह कुमार विश्वास को मनाने उनके घर पहुंचे थे.

मीडिया से बातचीत में भावुक होते हुए कुमार विश्वास ने कहा था कि 24 घंटे में तय कर लेंगे कि आगे क्या करना है.इससे पहले अमानतुल्लाह ने कुमार विश्‍वास पर पार्टी तोड़ने के आरोप लगाए और फिर उन्होंने PAC से इस्तीफ़ा दे दिया. वहीं कुमार विश्वास का कहना है कि अमानतुल्ला के तेवर बता रहे हैं कि वो मुखौटे हैं उनके पीछे कोई और है.

इतना ही नहीं विश्वास ने सोमवार को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में पार्टी नेताओं को मीडिया से बात करने पर परहेज बरतने के फैसले को धता बताते हुए पत्रकारों से औपचारिक बातचीत भी की. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि वह पार्टी की गलतियों को उजागर करते रहेंगे और देशहित में जो भी सही होगा उसे बोलने से नहीं रुकेंगे.

विश्वास ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आप संयोजक पद से हटाकर उन्हें यह जिम्मेदारी देने की मांग के सवाल पर कहा कि उनके मन में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री या आप संयोजक बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है. पंजाब, गोवा विधानसभा चुनाव और नगर निगम चुनाव में आप के लचर प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी के तमाम विधायक केजरीवाल को पार्टी संयोजक पद से हटाने की पैरोकारी कर रहे हैं.

विश्वास ने भावुक होते हुए कहा कि ‘मैं यह बात केजरीवाल और सिसोदिया को पहले ही बता चुका हूं कि मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है. ना ही मैं स्वराज इंडिया या किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल होने जा रहा हूं’. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि अमानतुल्ला खान अगर केजरीवाल या सिसोदिया के खिलाफ कुछ भी बोलते तो उन्हें 10 मिनट के भीतर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता.

Exit mobile version