जाधव की फांसी के खिलाफ अपील करेगा भारत

कुलभूषण जाधव को फांसी दिए जाने के मामले में भारत ने पाकिस्तान से चार्जशीट और अार्मी कोर्ट के ऑर्डर की कॉपी मांगी है। भारत ने कहा कि हम जाधव को फांसी दिए जाने के खिलाफ अपील करेंगे। इस्लामाबाद में इंडिया के हाई कमिश्नर गौतम बम्बावले ने PAK फॉरेन सेक्रेटरी तहमीना जंजुआ से मुलाकात की। बता दें कि PAK की आर्मी कोर्ट ने इंडियन नेवी के पूर्व ऑफिसर कुलभूषण को जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है। 

बम्बावले ने कहा उन लोगों ने जाधव से मिलने की हमारी रिक्वेस्ट 13 बार ठुकराई। मैंने एक बार फिर फॉरेन सेक्रेटरी से रिक्वेस्ट की है कि हमें जाधव से मिलने दिया जाए, ताकि हम अपील कर सकें।उन्होंने कहा हम निश्चित रूप से इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। लेकिन, हम तब तक ऐसा नहीं कर सकते हैं, जब तक हम चार्जशीट और फैसले की कॉपी न देख लें। इसलिए मेरी पहली मांग ये कॉपी दी जाए।

इससे पहले PAK के फॉरेन अफेयर्स एडवाइजर सरताज अजीज ने कहा सभी सियासी पार्टियां इस बात पर राजी हैं कि कुलभूषण जाधव को फांसी देनी चाहिए, क्योंकि लीगल प्रॉसेस भी पूरी हो चुकी है।उन्होंने कहा इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जाधव RAW के लिए काम कर रहा था। हमने अपने देश के कानून के हिसाब से काम किया है।

जाधव को फंसाने के आरोप गलत हैं। वो जासूस है, कारोबारी नहीं। उसके पास दो पासपोर्ट थे। एक बेगुनाह आदमी के पास दो पासपोर्ट क्यों हैं? एक हिंदू के नाम से और दूसरा मुस्लिम के नाम से? कुलभूषण जाधव को फंसाए जाने के भारत के आरोप गलत हैं।जाधव के सामने ऑप्शन हैं। वो पाकिस्तान प्रेसिडेंट के सामने दया याचिका (मर्सी पिटीशन) दायर कर सकता है।

जाधव इंडियन नेवी में था और इसके बाद वो एंटी-पाकिस्तान एक्टिविटीज में शामिल हो गया। पूछताछ में उसने तमाम आरोप कबूल किए हैं।इससे पहले लाहौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (LHBA) ने शुक्रवार को वकीलों को चेतावनी दी कि उन्होंने कुलभूषण जाधव का केस लड़ा, तो लाइसेंस कैंसल कर दिया जाएगा।

LHBA के जनरल सेक्रेटरी आमेर सईद रान ने कहा हमने ये तय किया है कि अगर किसी भी वकील ने कुलभूषण जाधव का केस लड़ने की कोशिश की तो उसकी मेंबरशिप कैंसल कर दी जाएगी। हमने सरकार से भी कहा है कि जाधव के केस में विदेशी दबाव के चलते किसी भी हालत में न झुके।

भारत ने जाधव को अपना बेटा कहा है और लगातार पाकिस्तान पर उसे रिहा करने का प्रेशर बनाया जा रहा है। हमारी मांग है कि जो हिंदुस्तानी जासूस पाकिस्तानियों की जिंदगी से खेलता रहा, उसे किसी भी हाल में न बख्शा जाए। पाकिस्तान सरकार ये निश्चित करे कि उसे फांसी हो।

इससे पहले पाकिस्तान के टॉप मिलिट्री कमांडर्स ने कहा था ऐसी राष्ट्र विरोधी गतिविधि के मामले में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।वाशिंगटन में बलूच एक्टिविस्ट ने कुलभूषण जाधव को फांसी दिए जाने का विरोध किया। एक्टिविस्ट अहमर मुस्तिखान ने कहा ISI ने जाधव को अगवा किया और दबाव डालकर उसके बयान लिए गए।

आज हम सभी बलूच नागरिक कुलभूषण जाधव के साथ हैं।इस बीच विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि कुलभूषण जाधव के पास वैलिड इंडियन वीजा है और ऐसे में वो जासूस कैसे हो सकता है।विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था जाधव को न्याय दिलवाने के लिए सरकार आउट ऑफ वे जाने को भी तैयार है।

अगर जाधव को फांसी दी गई तो पाकिस्तान को द्विपक्षीय संबंधों को लेकर गंभीर अंजाम भुगतने होंगे।’ जवाब में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा, हमारी सेना हर खतरे से लड़ने के लिए तैयार है।सुषमा ने ये भी कहा था पाक ने जाधव को जो सजा सुनाई है, वो सोचा-समझा मर्डर है। उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। सरकार आउट ऑफ द वे जाकर मदद करेगी।

अगर जाधव को फांसी होती है तो पाकिस्तान को गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। इसका असर बाइलैटरल रिलेशन पर भी पड़ेगा।जाधव को फांसी की सजा सुनाए जाने पर पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने कहा था वो लोग जो पाकिस्तान के खिलाफ साजिश रचते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। आसिफ के मुताबिक- आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा, जाधव की सजा पर मुहर लगा चुके हैं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *