कोटा में देर रात को कुछ बदमाशो ने एक घर में नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया.जिसमें बदमाशो ने घर में मौजुद महिला ओर बच्चे को बंधक बनाकर घर में डकेती की ओर घर में रखे करीब 10 तोला सोने पर हाथ साफ कर लिया.जानकारी के मुताबिक डॉ पीके शर्मा की पत्नी शांति शर्मा कमरे में सो रही थी. तभी खिडकी के सहारे कुछ बदमाश घर में घूसे ओर महिला ओर उनके बेटे को बंधक बना लिया.
वहीं बदमाशो ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी भी दी. साथ ही घर के सारे सामान बिखेर दिए ओर करीब 10 तोला सोना ओर नगदी पर हाथ साफ कर लिया.सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे घर की छानबीन की.
वहीं पीडित महिला का कहना है करीब सात बदमाशो ने घर में डाका डाला सभी ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था.साथ ही सभी बदमाश बनियान ओर आधा नेकर पहने हुए थे. वहीं पुलिस को शक है की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश कच्छा बनियान गिरोह के सदस्य हो सकते है.