कोलकाता पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वो होम क्वारंटीन में चले गए हैं।कोलकाता पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के कुछ लक्षण पाए जाने के बाद अनुज शर्मा का सैंपल बुधवार को टेस्ट के लिए भेजा गया था। गुरुवार को उनका टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया।सूत्रों ने बताया कि अनुज शर्मा बिल्कुल ठीक हैं और वो फिलहाल घर से ही काम कर रहे हैं।
उन्होंने मंगलवार को पुलिस डे कार्यक्रम में हिस्सा लिया था जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।इस बीच, कोलकाता पुलिस में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। सब-इंस्पेक्टर गौतम महतो की एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।