भाजपा सांसद कीर्ति आजाद को बीजेपी पार्टी ने किया निलंबित

kirti-azad

भाजपा सांसद कीर्ति आजाद को बीजेपी पार्टी ने निलंबित कर दिया, निलंबन पर आजाद ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, कि मुझे अब तक पार्टी की ओर से कोई भी चिट्ठी नहीं मिली है.बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद का कहना है कि मुझे सस्पेंड करना पार्टी का दुर्भाग्य है. उन्होंने अहमदाबाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह तो भ्रष्ट्राचार के खिलाफ लड़ रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ना ही खाऊंगा और ना खाने दूंगा के उसूलों पर चल रहे थे. कीर्ति आजाद ने कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की सजा मिली है.मैं तो 9 सालों से बोल रहा हूं, लेकिन पार्टी ने नहीं सुनी.

आज जो परिस्थिति बनी है उसके लिए पार्टी खुद जिम्‍मेदार है. मैंने तो कभी नहीं कहा कि अरुण जेटली चोर हैं. मैं तो केवल यह कहा कि उनके कार्यकाल में डीडीसीए में भ्रष्‍टाचार हुई. 10 साल से पार्टी ने मुझे प्रताडित किया. सच्‍चाई की बात करने वाले को पार्टी अगर पार्टी निलंबित करती है तो यह उसके लिए दुर्भाग्‍य की बात होगी.आजाद ने कहा, मैंने कोई भी पार्टी विरोधी काम नहीं किया, मैं तो भ्रष्‍टाचार के खिलाफ बोल रहा हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं बहुत बड़ा फैन हूं. पीएम बोले थे न खाऊंगा और न खाने दूंगा. आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर काम करने के सवाल पर आजाद ने कहा, आम आदमी पार्टी तो कल की पार्टी है, मैं कई सालों से डीडीसीए मामले पर बोल रहा हूं. उन्‍होंने कहा, पार्टी ने 9 सालों से मेरी नहीं सुनी है.

गौरतलब हो कि भाजपा सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर दिल्ली किक्रेट निकाय डीडीसीए में अनियमितताओं के आरोपों को लेकर सार्वजनिक रुप से निशाना साधने के लिए आज निलंबित कर दिया.भाजपा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी विरोधी उनकी गतिविधियों के लिए तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित किया जाता है.’ पार्टी ने कहा कि आजाद को एक कारण बताओ नोटिस जारी करके उनसे उनके ‘‘पार्टी विरोधी व्यवहार’ की वजह बताने को कहा गया है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *