आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र में नोटबंदी के खिलाफ जमकर हमला किया.उन्होंने नोटबंदी के खिलाफ हमला जारी रखते हुए एक बार फिर इसे आजादी के बाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला बताया.केजरीवाल ने एक जनसभा में आरोप लगाया नोटबंदी देश से कालाधन व भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए नहीं वरन कुछ अरबपति दोस्तों की मदद के लिए नोटबंदी की योजना लागू की है.
उन्होंने नोटबंदी योजना को आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया और सीएजी की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के प्रमुख बैंकों ने कई बड़े पूंजीपतियों को लगभग आठ लाख करोड़ रुपये के रिण दे रखे हैं. इन पूंजीपतियों ने इनमें आधी रकम विदेशी बैंकों में जमा करा दी और आधी डकार गये.
केजरीवाल ने कहा कि वह मोदी के स्वच्छ भारत अभियान, योग और लक्षित हमले की तारीफ करते हैं. यदि नोटबंदी से कालाधन व भ्रष्टाचार खत्म होता तो वह भी इसका समर्थन करते. लेकिन इससे कुछ भी खत्म नहीं हुआ क्योंकि मोदी जी ने अपने अमीर दोस्तों के लिए यह योजना लायी है और सारे देश को लाइन में लगा दिया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि देशभर में भाजपा के लोगों ने जमीनें खरीदीं. फिर उन्होंने अपने अमीर दोस्तों को जानकारी दी, जिन्होंने अपना कालाधन ठिकाने लगाया. अंत में आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा कर दी गयी. अब मोदी सरकार ने अरबपति दोस्तों के नाम दर्ज आठ लाख करोड़ रुपये का रिण माफ करने की तैयारी कर ली है.