Ab Bolega India!

केजरीवाल से मिले नव निर्वाचित पार्षद

kejriwal

नव निर्वाचित पाषर्दों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मुलाकात की.केजरीवाल ने नव निर्वाचित पाषर्दों को नगर निकाय के उपचुनाव में विजयी होने पर बधाई दी.आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने विजयी पाषर्दों से कड़ी मेहनत करने और सभी संभव तरीकों से आम आदमी की सेवा करने को कहा.

उल्लेखनीय है कि नगर निकाय के 13 वार्डों  के लिए हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को मटिआला, तेहखंड, नानकपुरा, विकास नगर और बल्लीमारन वार्ड समेत कुल पांच सीटों में जीत हासिल हुयी है.आम आदमी के पांच सीटों पर जीतने के बाद केजरीवाल ने लोगों को पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए धन्यवाद दिया.

उपचुनाव में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.नगर निगम को 2012 में तीन हिस्सों में बांट दिया गया था. नगर निगम में करीब एक दशक तक भाजपा का कब्जा रहा है. 13 वार्डों  में सात भाजपा के पास थे, जबकि एक आरएलडी और पांच सीटें निर्दलीय के कब्जे में थे.

Exit mobile version