कश्मीर घाटी में फिर बारिश और हिमपात का अनुमान

कश्मीर घाटी में अगले छह दिनों तक बारिश और हिमपात होने के अनुमान के बीच आज पूरे इलाके में ठंड का कहर जारी रहा। इस बीच संभागीय प्रशासन ने आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के लिए दिशा-निदेर्ंश जारी किये हैं।मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने आज कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी होने के साथ कल भी छिटपुट बारिश तथा हिमपात का पूर्वानुमान लगाया है।

विभाग ने 23 जनवरी को सभी जगह बारिश अथवा बर्फबारी होने के साथ 24 से लेकर 26 जनवरी तक भी इसी तरह के मौसम का पूर्वानुमान जताया है।उन्होंने बताया कि कल इस क्षेत्र में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर हो सकता है। लगभग एक सप्ताह तक बारिश की संभावना के बीच संभागीय प्रशासन ने ऐहतियातन उपायों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

एक अधिकारिक प्रवक्ता ने आज बताया कश्मीर के संभागीय प्रशासन के एक बयान के मुताबिक मौसम संबंधी पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए कश्मीर के सभी उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों में जरूरी ऐहतियाती कदम उठाने के लिए कहा गया है।कश्मीर में इन दिनों सर्वाधिक जाड़े का दौर चिल्लई कलां है जब हिमपात की संभावना सर्वाधिक होती है। पूरे घाटी और लद्दाख क्षेत्र में रात का तापमान शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है।

मौसम अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर का न्यूनतम तापमान पिछली रात की तुलना में दो डिग्री गिरकर शून्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के प्रसिद्ध स्वास्थ्य रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि गुलमर्ग के स्काई-रिसॉर्ट का न्यूनतम तापमान शून्य से 10 डिग्री कम दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि रिसॉर्ट पूरे घाटी में सबसे ठंडी जगह रही। अधिकारी ने बताया कि काजीगुंद का न्यूनतम तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग शहर का पारा शून्य से 6.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। अधिकारी ने बताया कि लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर पूरे राज्य भर में सबसे ठंड रहा, जहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 13.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया तो वहीं नजदीकी कारगिल शहर का तापमान शून्य से 14 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *